Road Accident In Gurugram Four People Died|सड़क हादसे में 4 दोस्तों की मौत समेत हरियाणा की खबरें

2022-08-22 53

#Gurugram #RoadAccident #FourDied
दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में हुए एक सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गई। हादसा सुबह करीब पांच बजे का बताया जा रहा है। फरुखनगर से गुरुग्राम जा रही बस कार से टकरा गई। गुरुग्राम खेटावास पेट्रोल पंप के पास यह हादसा हुआ। पेट्रोल पंप के पास से गुजर रही कार के यूटर्न लेने पर बस और कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल है। मरने वालों की पहचान अभिषेक, पारस, अविन व जसवंत शामिल है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Videos similaires